सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big disclosure of CBI in Jharkhand High Court in Judge's murder case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (17:46 IST)

जज हत्याकांड : झारखंड हाईकोर्ट में CBI का बड़ा खुलासा

जज हत्याकांड : झारखंड हाईकोर्ट में CBI का बड़ा खुलासा - Big disclosure of CBI in Jharkhand High Court in Judge's murder case
रांची। धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई ने बड़ा दावा किया है। इस मामले में सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय को बताया कि ऑटो ड्राइवर ने जानबूझकर जज को टक्कर मारी थी।

खबरों के अनुसार, जज उत्तम आनंद के मामले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा कि उनकी हत्या की गई है और ऑटो ड्राइवर ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी थी। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा कि जांच जारी है और हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी आगे बढ़ रही है।

मामला सुनने के बाद कोर्ट ने सीबीआई को कहा कि अगले हफ्ते प्रगति रिपोर्ट पेश करें। गौरतलब है कि  49 वर्षीय जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की 28 जुलाई को उस वक्त मौत हो गई थी, जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे उस वक्त एक ऑटोरिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी थी। 
ये भी पढ़ें
सोना फिर हुआ सस्‍ता, जानिए क्‍या रहे भाव...