शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. big announcement for government of india employees gets bonus of 3317 core rupees diwali
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (20:43 IST)

30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का गिफ्ट, मोदी सरकार ने दी 3737 करोड़ रुपए के भुगतान को मंजूरी

30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का गिफ्ट, मोदी सरकार ने दी 3737 करोड़ रुपए के भुगतान को मंजूरी - big announcement for government of india employees gets bonus of 3317 core rupees diwali
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन में बाजार को गति देने के लिए 30 लाख 70 हजार गैर राजपत्रित केंद्रीय कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपए का बोनस देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि उत्पादकता और गैर उत्पादकता आधारित यह बोनस वित्त वर्ष 201920 के लिए होगा और इसकी अदायगी विजयदशमी से पहले हो जाएगी। बोनस का भुगतान कर्मचारियों के बैंक खातों में किया जाएगा

उन्होंने कहा कि उत्पादकता आधारित बोनस रेलवे, डाकतार, रक्षा उत्पाद, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदि के 16.97 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस पर 2791 करोड़ रुपए का व्यय आएगा।
उन्होंने कहा कि गैर उत्पादकता बोनस केंद्र सरकार के 13.70 लाख कर्मचारियों को मिलेगा और इस पर 946 करोड़ रुपए का व्यय होगा। उन्होंने कहा कि यह पैसा मध्यम वर्ग के पास जाएगा और बाजार मे मांग में इजाफा होगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
जबलपुर हाईकोर्ट का CM शिवराज सिंह, राज्यपाल और 14 मंत्रियों समेत कई को नोटिस