• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhim Army chief Chandrashekhar Azad's statement after the attack
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जून 2023 (23:02 IST)

Chandrashekhar Azad : हमले के बाद चंद्रशेखर बोले- मैं गोलियों से नहीं डरता, मेरी किसी से दुश्मनी नहीं...

Chandrashekhar Azad : हमले के बाद चंद्रशेखर बोले- मैं गोलियों से नहीं डरता, मेरी किसी से दुश्मनी नहीं... - Bhim Army chief Chandrashekhar Azad's statement after the attack
Chandrashekhar Azad Attack Case : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद कहा, मैं गोलियों से नहीं डरता हूं। उन्‍होंने कहा कि मैं संविधान के मुताबिक लड़ाई लड़ता रहूंगा।साथ ही उन्‍होंने अपने सभी समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि मैं चुप नहीं बैठूंगा। गौरतलब है कि आजाद पर बुधवार को सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ था।

खबरों के अनुसार, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जानलेवा हमले के बाद उत्‍तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है।

आजाद ने कहा, सरकार अपराधियों को जाति और धर्म के आधार पर प्रश्रय देकर उसे संरक्षण प्रदान कर रही है, जिससे सरकार समर्थित अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उनको आज न तो कानून का भय है और न ही पुलिस का।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, मैं गोलियों से नहीं डरता हूं। उन्‍होंने कहा कि मैं संविधान के मुताबिक लड़ाई लड़ता रहूंगा। साथ ही उन्‍होंने अपने सभी समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि मैं चुप नहीं बैठूंगा।

उन्‍होंने कहा, कल की तरह की घटना आज भले ही मेरे साथ घटी है, लेकिन आगे किसी भी समय ऐसी घटनाएं किसी भी दूसरी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों और उनके समर्थकों के साथ घट सकती है। घात लगाकर मेरे ऊपर किए गए जानलेवा हमले की निंदा करने और मेरे प्रति संवेदना प्रकट करने वाले मित्रों, नेताओं व शुभचिंतकों का दिल से आभार प्रकट करता हूं।

उन्‍होंने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे गृह जनपद में हाईवे पर ऐसा हो सकता है। मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है और जिन्होंने हमला किया उनको मैं नहीं पहचानता हूं। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
India-US Drone Deal: 'दूसरे देशों की तुलना में भारत की डील 27 प्रतिशत सस्ती', ड्रोन डील को लेकर कांग्रेस ने आरोपों को किया खारिज