गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP: Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Attacked In Saharanpurs Deoband
Written By
Last Updated :देवबंद , बुधवार, 28 जून 2023 (22:03 IST)

भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर देवबंद में हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे

भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर देवबंद में हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे - UP: Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Attacked In Saharanpurs Deoband
Chandrashekhar Azad Attack : भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार दोपहर यहां 3 बजे कार सवार सशस्त्र हमलावरों ने जानलेवा हमला किया हालांकि वे बाल-बाल बच गए।
 
पुलिस के मुताबिक एक गोली चंद्रशेखर की कमर को छूती हुई निकल गई जिससे शरीर से कुछ खून की बूंदें निकलीं और वह जगह काली पड़ गई। चंद्रशेखर के साथ कार में उनकी बगल में बैठे डॉ. बृजपाल सिंह के हाथ में भी गोली लगने का अंदेशा है। डॉक्टर एक्सरे के बाद बता पाएंगे कि उनके हाथ में जख्म गोली लगने से हुआ अथवा कार की खिडकी के गोली लगने से टूटे शीशे के लगने का है।
 
दोनो घायलों को देवबंद सीएचसी लाया गया, जहां सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय त्यागी और चीफ फार्मेसिस्ट पूरण सिंह रांघड ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चंद्रशेखर को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। चंद्रशेखर ने अस्पताल में बताया कि उनसे करवट नहीं ली जा रही है। वे स्ट्रेचर पर पेट के बल लेटे हुए थे। थोड़ी देर बाद एम्बुलेस से चंद्रशेखर को सहारनपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
 
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि सीएमओ डॉ. संजीव मांगलिक के मुताबिक चंद्रशेखर पूरी तरह से खतरे से बाहर है और होश में भी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मामले को देख रहे हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।
 
चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला होने की सूचना पर देवबंद सीएचसी पर भी सैकड़ों लोग की भीड़ जमा हो गई। एसपी देहात सागर जैन, पुलिस इंस्पेक्टर एचएन सिंह भारी पुलिस बल के साथ सीएचसी पर मौजूद थे। चंद्रशेखर और उनके साथी बृजपाल का उपचार सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय त्यागी और मुख्य फार्मेसिस्ट पूरण सिंह रांघड ने किया।
 
चंद्रशेखर बुधवार दोपहर देवबंद में गांधी कॉलोनी में अजय कुमार एडवोकेट की माता सुषमा के तीजे परिजनों को शोक व्यक्त करने आए थे। उनके काफिले में केवल दो गाड़ियां थीं। जैसी ही वे गांधी कॉलोनी से निकलकर सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर आए तो एसडीएम कोर्ट और मुजफ्फरनगर चुंगी के बीच कार सवार हमलावरों ने अपनी गाड़ी चंद्रशेखर की गाड़ी के बराबर में लगाकर उन पर सिल्वर कलर की दो पिस्टलों से कम से कम चार गोलियां चलाई गईं। 
 
हमला करते ही कार सवार हमलावर मुजफ्फरनगर की ओर भाग गए। चंद्रशेखर के साथियों ने पुलिस को हमलावरों की कार का हुलिया और नंबर बताया। पुलिस जांच में जुटी है। डीएम ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए जानकारी जुटाने में लगी है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजाद पर हमले के आलोक में ट्वीट किया कि सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है। भाजपा राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या होगा। उप्र में जंगलराज। 
 
सपा के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक खतरा है। जाग जाओ सरकार। Edited By : Sudhir Sharma