• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drunk dancing in the hospital
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जून 2023 (12:15 IST)

Kota: अस्पताल में शराब के नशे में नाच रहे थे, 2 सरकारी कर्मचारी निलंबित

Kota: अस्पताल में शराब के नशे में नाच रहे थे, 2 सरकारी कर्मचारी निलंबित - Drunk dancing in the hospital
कोटा। राजस्थान के एक अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के नशे में नाचने और एक अन्य द्वारा उसे नाचते हुए देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शराब की खूबियां बताने वाले एक हिन्दी गाना बजाने वाले एक अनुबंधित कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी इसी गाने पर नाच रहा था।
 
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाइनमैन रामअवतार वर्मा को बरां जिला अस्पताल के परिसर में 'महंगाई राहत शिविर' में तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्मा सोमवार को नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और उसने अनुबंधित कर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर विशाल वैष्णव को शराब से जुड़ा कोई गाना बजाने को कहा। उन्होंने बताया कि जब वर्मा नाच रहा था, तब शिविर प्रभारी रामदयाल मेघवाल मूकदर्शक बने रहे।
 
अधिकारियों के अनुसार मेघवाल को वर्मा को नहीं रोकने को लेकर निलंबित किया गया है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। बरां के एसडीएम सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि लाइनमैन और शिविर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि अनुबंधित कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए संयुक्त समिति बनाई गई है जिसे 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UCC पर चिदंबरम का पीएम मोदी को जवाब, परिवार और देश अलग