सावधान, फर्जी है आईबी में नौकरी की पेशकश वाला यह विज्ञापन
नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में फर्जी विज्ञापन की पेशकश करने वाले लोगों से सावधान रहें। इस तरह के मामले सामने आने के बाद एजेंसी ने यह चेतावनी जारी की है।
आईबी ने कहा है कि पता चला है कि कुछ असामाजिक तत्व विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं।
इस तरह के तत्व आईबी की तरफ से आयोजित विभिन्न लिखित परीक्षा में सहयोग करने के लिए भी उम्मीदवारों को लुभा रहे हैं और कुछ उम्मीदवारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर रहे हैं।
आईबी ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा, 'संभावित उम्मीदवारों या नौकरी तलाशने वाले लोगों को आगाह किया जाता है कि इस तरह के असामाजिक तत्वों का शिकार नहीं बनें जो निर्दोष उम्मीदवारों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।'
आईबी ने कहा कि उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई कि आवेदन करने से पहले विस्तृत विज्ञापन देखें और सुनिश्चित करें कि वे आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं या नहीं। (भाषा)