बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mohammad Azharuddin Congress
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (21:40 IST)

अजहरुद्दीन को इस पार्टी ने दिया चुनाव लड़ने का न्योता

Mohammad Azharuddin
हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को वर्ष 2019 में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है।
 
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने से कहा कि ‘हम उन्हें (अजहरुद्दीन) को आमंत्रित कर रहे है। रेड्डी ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर द्वारा तेलंगाना में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर करने के बाद उन्होंने अजहरुद्दीन को आमंत्रित किया है। अजहरुद्दीन ने कल यहां एक कार्यक्रम में कहा था कि यदि हम फिर एक साथ मिलकर काम करें तो हमारी कांग्रेस सरकार तेलंगाना में आएंगी। 
 
इसके बाद रेड्डी ने कहा कि मैं तेलंगाना में आपको आमंत्रित कर रहा हूं। आप सांसद या विधायक जो भी चाहते है, का चुनाव लड़ सकते है। हम चुनाव लड़ने के लिए आपको बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य कांग्रेस तेलंगाना में अजहरुद्दीन को चुनाव में खड़ा करना चाहेगी और पार्टी यह भी चाहती है कि वे प्रचार भी करें। हैदराबाद के रहने वाले अजहरुद्दीन उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद रह चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2014 में राजस्थान से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन वे हार गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ताजमहल एक खूबसूरत कब्रिस्तान है : अनिल विज