• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. StateBankOfIndia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (09:42 IST)

आज ही निपटा लें सारे काम वरना कल से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

आज ही निपटा लें सारे काम वरना कल से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक | StateBankOfIndia
नई दिल्ली। अगर आपको बैंक से संबद्ध कोई काम हो तो वो आज ही निपटा लें। वरना कल 10 जुलाई से बैंक कोई 11 दिन तक बंद रहेंगे और आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस जुलाई माह में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसी आने वाले सप्ताह में बैंकों की सबसे अधिक छुट्टियां पड़ रही हैं। कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग- अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे इसलिए बैंक से जाने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप इन छुट्टियों के बारे में विस्तार से जान लें।

 
दूसरे शनिवार के चलते कल यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस बीच 15 जुलाई को कोई हॉलिडे नहीं है। आरबीआई के मुताबिक ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई हैं सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
 
छुट्टियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार है। 10 जुलाई दूसरा शनिवार, 11 जुलाई रविवार, 12 जुलाई सोमवार कांग (राजस्थान), रथयात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल), 13 जुलाई मंगलवार भानु जयंती (शहीद दिवस जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती सिक्किम), 14 जुलाई द्रुकपा त्शेची (गंगटोक), 16 जुलाई गुरुवार हरेला पूजा (देहरादून), 17 जुलाई खारची पूजा (अगरतला, शिलांग), 18 जुलाई रविवार, 19 जुलाई गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक), 20 जुलाई मंगलवार ईद अल अद्धा (देशभर में), 21 जुलाई बुधवार  बकरीद (पूरे देश में)।