देशभर में बैंककर्मियों की हड़ताल, वेतन में 20% बढ़ोतरी की मांग, हफ्ते में 5 दिन काम की मांग
नई दिल्ली। देशभर में बैंककर्मी शुक्रवार से 2 दिन की हड़ताल पर है। यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं होता है तो मार्च में 11, 12 और 13 मार्च को 3 दिन की हड़ताल होगी। खास बात यह है कि 31 को आर्थिक सर्वे जारी होगा, जबकि 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 2020-21 का बजट पेश करेंगी।
दरअसल, बातचीत विफल रहने के बाद सभी बैंक यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। शुक्रवार और शनिवार को बैंक हड़ताल रहेगी। इतना ही नहीं मार्च में भी 3 दिन हड़ताल रखने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि बात नहीं बनी तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का कदम उठा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मचारी नवंबर 2017 से अपना वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बैंक हड़ताल से ठीक पहले मुख्य श्रम आयुक्त ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को बैंक यूनियंस के साथ वेतन समझौते के लिए मीटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए थे। उसी के तहत गुरुवार को बैठक बुलाई गई, लेकिन कर्मचारियों की मांग को लेकर कोई बात नहीं बनी।
बैंक कर्मचारी नवंबर 2017 से सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अभी तक 12.25% वेतन बढ़ाने का ऑफर किया गया है, जो कि बैंक यूनियंस को मंजूर नहीं है। वे 20 प्रतिशत वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बैंक कर्मी यह भी चाहते हैं कि हफ्ते में 5 दिन ही काम हो।