शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bajrang dal and vishwa hindu parishad stage protest against shahrukh khan pathan film
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2023 (20:00 IST)

पठान : फाड़े गए शाहरुख खान की फिल्म के पोस्टर, रद्द हुए शो, हिन्दू संगठनों का हंगामा, इंदौर में हनुमान चालीसा का पाठ, देश के कौनसे शहरों में हुआ बवाल

पठान : फाड़े गए शाहरुख खान की फिल्म के पोस्टर, रद्द हुए शो, हिन्दू संगठनों का हंगामा, इंदौर में हनुमान चालीसा का पाठ, देश के कौनसे शहरों में हुआ बवाल - bajrang dal and vishwa hindu parishad stage protest against shahrukh khan pathan film
नई दिल्ली। shahrukh khan movie pathan : शाहरुख खान की फिल्म पठान आज रिलीज हुई।  फिल्म को कहीं-कहीं हिन्दू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा तो कहीं फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली। फिल्म के गाने के रिलीज के बाद ही फिल्म का लगातार विरोध जारी था।

फिल्म का कुछ वर्गों द्वारा विरोध किया जा रहा है जो दावा करते हैं कि 'बेशरम रंग' गाना हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करता है। ‘बेशरम रंग’ गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी में दिखाने के लिए ‘पठान’ को लेकर विवादों में आ गई थी। जानिए क्या रहा फिल्म का देशभर में हाल-   
 
रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग : ‘पठान’ के मंगलवार तक 4.19 लाख टिकट बिके और पहले दिन के लिए सिनेमाघरों की 80 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं।
 
बुधवार को 5,000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली यह फिल्म, कोविड महामारी और बॉक्स ऑफिस पर कई तरह के झटकों के बाद गंभीर नुकसान से जूझ रहे उद्योग के लिए 2023 की खुशी का संकेत दे सकती है। मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन थिएटर और दक्षिण भारत में भी टिकटों की बिक्री में उछाल देखा जा रहा है। 
 
50 करोड़ कमाई की उम्मीद : फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने पीटीआई को बताया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़  से 50 करोड़ रुपए के पहले दिन के कलेक्शन के साथ एक ऐतिहासिक शुरुआत करने जा रही है। खासतौर पर इसकी एडवांस बुकिंग को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर वापसी ‘पठान’ से शुरू होगी।

यह बहुत दुर्लभ है। मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स के चीफ प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला ने बताया कि यह फिल्म ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग को तोड़ने जा रही है और 45 करोड़ से 50 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी।
 
सीबीएससी का निर्देश : सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने पिछले महीने कहा था कि बोर्ड ने 'पठान' के निर्माताओं को फिल्म में गाने सहित अन्य 'बदलाव' लागू करने का निर्देश दिया था।
 
जोशी ने कहा कि सीबीएफसी ने फिल्म बनाने वाले बैनर यशराज फिल्म्स को फिल्म रिलीज करने से पहले संशोधित संस्करण प्रस्तुत करने के लिए कहा था।
 
रद्द किए गए सुबह के शो :  मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘ पठान’ के रिलीज होने के दिन बुधवार को इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके कारण इंदौर और भोपाल के कुछ सिनेमाघरों में सुबह के शो रद्द किए गए। 
 
भोपाल में फाड़े गए पोस्टर : भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रंग महल सिनेमाघर में धरना दिया और इसके मालिक को ‘पठान’ का पोस्टर हटाने के लिए मजबूर किया। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए। भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) सचिन कुमार अतुलकर ने पीटीआई  को बताया कि सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मुझे मिली जानकारी के अनुसार, कोई शो रद्द नहीं किया गया है। लेकिन सिनेमाघर मालिकों ने इस आशय का फैसला खुद लिया हो तो हम नहीं कह सकते।
 
भोपाल के बजरंग दल के संयुक्त संयोजक अभिजीत सिंह राजपूत ने कहा कि उनके संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के रंग महल और भारत सहित तीन से चार सिनेमाघर में विरोध प्रदर्शन किया और पोस्टर हटवाए। उन्होंने लोगों से फिल्म न देखने की अपील की।
 
क्या बोले सिनेमाघर मालिक : रंग महल सिनेमाघर के मालिक रणवीर सिंह ने पीटीआई को बताया कि 'पठान' का पहला शो विरोध के कारण रद्द कर दिया गया, जबकि अन्य शो सामान्य रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।
ग्वालियर में बजरंग दल की धमकी : ग्वालियर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स के बाहर धरना दिया और सड़क जाम कर दिया।  प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को अंदर नहीं जाने दिया इसलिए उन्होंने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।

बजरंग दल के ग्वालियर जिला सचिव राजू गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर स्क्रीनिंग जारी रही तो बाद में विरोध तेज किया जाएगा।

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने कहा कि सिनेमाघर में फिल्म दिखाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था और शहर में कोई शो रद्द नहीं किया गया था।
 
इंदौर में हनुमान चालीसा का पाठ : इंदौर में चश्मदीदों ने बताया कि शहर के सपना-संगीता सिनेमाघर में जुटे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फिल्म 'पठान' के विरोध में भगवा झंडे फहराए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर में प्रवेश किया और दर्शकों को बाहर जाने के लिए कहा।

कस्तूर सिनेमाघर में बजरंग दल ने ‘पठान’ के खिलाफ प्रदर्शन किया और शाहरुख खान के खिलाफ नारेबाजी की। भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे फिल्म को सिनेमाघर में प्रदर्शित नहीं होने देंगे।
 
शो भी हुए रद्द : सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दिशेष अग्रवाल ने बताया कि हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म पठान का विरोध कर रहे हैं। इसलिए फिल्म के सुबह के कुछ शो रद्द किए गए। फिल्म 'पठान'  के आगामी शो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इस बारे में उचित फैसला किया जाएगा।
 
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज : इंदौर के एक सिनेमाघर के परिसर में बुधवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कथित नारेबाजी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक पुलिस थाने का घेराव किया।

इसके बाद घटनास्थल से जुड़े एक अन्य थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। घटनास्थल से जुड़े एक अन्य थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
 
आपत्तिजनक नारा : छत्रीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पवन सिंघल ने पीटीआई को बताया कि फिल्म पठान के खिलाफ कस्तूर टॉकीज के परिसर में एक संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस प्रदर्शन में एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक नारा लगाया जिसके खिलाफ एक समुदाय के लोग थाने पहुंचे थे।

इन लोगों की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
थाने का घेराव : छत्रीपुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने से पहले, मुस्लिम समुदाय के आक्रोशित लोगों ने कस्तूर टॉकीज परिसर में कथित आपत्तिजनक नारेबाजी पर विरोध जताते हुए चंदन नगर पुलिस थाने का घेराव किया और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की
 
सोशल मीडिया से पहचान : सिंघल ने बताया कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो की जांच कर उस आरोपी की पहचान की जाएगी जिसने कथित आपत्तिजनक नारेबाजी की थी और उसकी पहचान के आधार पर आगामी कदम उठाए जाएंगे।
 
गुजरात में वापस लिया फैसला : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई ने रिलीज से एक दिन पहले शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ अपना विरोध मंगलवार को वापस ले लिया और फिल्म से ‘आपत्तिजनक’ सामग्री को हटाने पर संतोष जताया।
 
विहिप की गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में ‘अश्लील गीत’ और ‘भद्दे शब्द’ को संशोधित किया है, इसलिए दक्षिणपंथी समूह अब इसकी रिलीज का विरोध नहीं करेंगे।  विहिप सहित कई संगठनों के नेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जो बुधवार को रिलीज होने वाली है।
 
बताया हिन्दू समुदाय की जीत : रावल ने दावा किया कि सेंसर बोर्ड ने अपने हालिया परिपत्र में गाने, रंग और कपड़ों को लेकर 40 से 45 सुधार किए हैं, जिससे मुद्दों का समाधान हो गया, इसलिए अब उन्हें विरोध करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह हिंदू समुदाय की जीत है।
 
विहिप नेता ने एक बयान में कहा कि 'पठान' के खिलाफ बजरंग दल के विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में अश्लील गीत और भद्दे शब्दों को संशोधित किया है, जो अच्छी खबर है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और पूरे हिंदू समुदाय को बधाई देता हूं, जिन्होंने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए यह सफल संघर्ष किया।
 
स्क्रीनिंग का रिकॉर्ड : दुनिया भर में 300 स्क्रीन जुड़ने के बाद अब इस फिल्म की कुल स्क्रीन संख्या 8000 से अधिक हो गई जिसके बाद सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' सबसे ज्यादा स्क्रीनों में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
 
तरण आर्दश ने अपने ट्वीट लिखा कि फिल्म को भारत में 5,500 स्क्रीन और विदेशों में 2,500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी जासूसी श्रृंखला की यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं।
 
चार साल बाद शाहरुख की वापसी : जासूसी पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम खलनायक के किरदार में हैं जो आतंकी समूह ‘आउटफिट एक्स’ के साथ मिलकर भारत को कमजोर करने के लिए हमला करना चाहता है। फिल्म में शाहरुख खान इसी हमले को रोकते हैं। 'पठान' के साथ शाहरुख चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
 
1100 फुट की ऊंचाई पर स्क्रीनिंग : 'पठान' लद्दाख के लेह में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर ‘‘पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स’’ में दिखाई जाएगी। यह एक चलता-फिरता सिनेमा हॉल है जो 11000 फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। हिन्दी फिल्म को आसिफाबाद (तेलंगाना), सरदारशहर (राजस्थान) और अरुणाचल प्रदेश के तीन अन्य़ चलते-फिरते थिएटरों में भी दिखाएगी। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और मिस्र ने मिलाया हाथ, 12 अरब डॉलर का होगा द्विपक्षीय कारोबार