• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. baba siddiqui murder case gujarat suspect arrested from maharashtras akolar
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 17 नवंबर 2024 (16:46 IST)

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

baba siddique
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गुजरात के एक व्यक्ति को रविवार को महाराष्ट्र के अकोला से गिरफ्तार किया। इसी के साथ इस सनसनीखेज हत्याकांड के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की संख्या बढ़कर 25 हो गई।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के आणंद जिले के पेटलाड निवासी सलमानभाई इकबालभाई वोहरा को राज्य पुलिस की मदद से मुंबई से लगभग 565 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अकोला के बालापुर से गिरफ्तार किया गया। बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा पूर्व के निर्मल नगर इलाके स्थित कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
 
अधिकारी ने कहा कि वोहरा ने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और मामले में गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह के भाई नरेश कुमार सिंह, रूपेश मोहोल और हरीशकुमार को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। उसने अपराध में शामिल अन्य संदिग्धों की भी मदद की थी।
हरियाणा के रहने वाले गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप को हत्या के तुरंत बाद घटनास्थल से ही दबोच लिया गया था। पुलिस को मामले में हाल ही में एक बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को उत्तरप्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया।
 
पुलिस के मुताबिक, 12 अक्टूबर से फरार गौतम को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह भारत से नेपाल भागने की फिराक में था। भाषा Edited by: sudhir sharma
ये भी पढ़ें
क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...