गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. gas cylinder explosion creates chaos in chhatarpur market
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2024 (20:20 IST)

छतरपुर में बाजार के बीच गैस सिलेंडर में विस्फोट, 38 लोग झुलसे

छतरपुर में बाजार के बीच गैस सिलेंडर में विस्फोट, 38 लोग झुलसे - gas cylinder explosion creates chaos in chhatarpur market
gas cylinder explosion creates chaos in chhatarpur market : छतरपुर जिले के बिजावर में रविवार दोपहर को एक भीषण हादसा हुआ। यहां बाजार के बीचों-बीच गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। मीडिया खबरों के मुताबिक घटना में 38 लोग झुलस गए। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। धमाके के बाद भगदड़ मच गई, जिससे और अधिक लोग घायल हो गए।
 
घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया जबकि चार मामूली घायलों का इलाज बिजावर के निजी क्लिनिक में किया गया। यह हादसा रविवार दोपहर ढाई बजे बिजावर के व्यस्त बस स्टैंड क्षेत्र में हुआ, जहां बाजार में भारी भीड़ थी। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक पेटीज का एक ठेला मालिक अपने ठेले पर तीन गैस सिलेंडर रखे हुए था। एक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि दूर तक लपटें उठते देखी गईं। इस हादसे में 38 लोग घायल हो गए, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
ये भी पढ़ें
मणिपुर में बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र सरकार, गृहमंत्री शाह ने रैलियां रद्द कर बुलाई बैठक