शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manipur NPP Withdraws Support from Biren Singh government
Last Updated :शिलांग/ इंफाल , रविवार, 17 नवंबर 2024 (21:27 IST)

Manipur Violence : मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, NPP ने वापस लिया समर्थन

N Biren Singh
Manipur NPP Withdraws Support from Biren Singh government :  नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने रविवार को यह दावा करते हुए हिंसा प्रभावित मणिपुर की भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस ले लिया कि एन बीरेन सिंह शासन इस पूर्वोत्तर राज्य में ‘संकट का समाधान करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से नाकाम’ रहा है। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी के 7 विधायक हैं।
एनपीपी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे पत्र में दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में मणिपुर में स्थिति और बिगड़ गई है, कई निर्दोष लोगों की जान गई है तथा राज्य के लोग ‘भारी पीड़ा से गुजर’ रहे हैं।
एनपीपी ने पत्र में कहा कि हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार संकट का समाधान करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से विफल रही है।
पार्टी ने कहा कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार से अपना समर्थन तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है। भाषा
ये भी पढ़ें
Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद, चारधाम यात्रा का समापन