शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev PoK Modi Government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (21:37 IST)

कश्मीर पर मोदी सरकार से खुश हुए बाबा रामदेव, अब POK को भारत में शामिल करने की मांग

कश्मीर पर मोदी सरकार से खुश हुए बाबा रामदेव, अब POK को भारत में शामिल करने की मांग - Baba Ramdev PoK Modi Government
मथुरा। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 35 ए एवं 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने का ऐतिहासिक फैसला केंद्र सरकार का साहसिक कदम है और अब सरकार को यह सोचना चाहिए कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का भारत में विलय कैसे हो।
 
उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रगति हो ताकि भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों से बेहतर हो सके।
 
रामदेव ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा और इस मामले में बस उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार है।