गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Azam Khan said- Policemen asked to go underground
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2022 (12:36 IST)

आजम खान ने कहा- पुलिसवालों ने अंडरग्राउंड होने के लिए कहा, कभी भी हो सकता है एनकाउंटर

आजम खान ने कहा- पुलिसवालों ने अंडरग्राउंड होने के लिए कहा, कभी भी हो सकता है एनकाउंटर - Azam Khan said- Policemen asked to go underground
समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक आज़म ख़ान ने दावा किया है कि जेल में उन्हें पुलिसवालों ने अंडरग्राउंड होने की सलाह दी थी और ये भी चेताया था कि कभी उनका एनकाउंटर हो सकता है।

बता दें कि बीते सप्ताह जेल से रिहा हुए आज़म ख़ान रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की बुलाई विधायकों की बैठक में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, इसके बाद वो जेल में बंद समर्थकों से मिलने रामपुर की ज़िला जेल में अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ पहुंचे थे।

मीडिया से बातचीत के दौरान आज़म ख़ान ने कहा, "जेल में इंस्पेक्टर ये थ्रेट दे सकता है कि भूमिगत हो जाइएगा, आप पर बहुत मुकदमे हैं, ऐसा न हो कहीं आपका एनकाउंटर हो जाए"

आज़म ख़ान ने इसके बाद कहा, "जब इतने ख़तरे हैं तो ये कहना कि मेरा सफ़र कहां तक है, मुश्किल है"

आज़म ख़ान पर 88 केस दर्ज हैं। ख़ान 20 मई को ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। हालांकि, इसके बाद से ही उनके और अखिलेश यादव के बीच तनाव की ख़बरें भी चर्चा में हैं।
 
सोमवार को आज़म ख़ान और उनके बेटे अबदुल्ला आज़म ख़ान ने यूपी विधानसभा पहुंचकर, विधायक पद की शपथ ली है। आज़म ख़ान ने जेल से ही चुनाव लड़ा था और वो जीते भी थे।