• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Augusta Westland helicopter affair, Lalu Prasad Yadav, Sonia Gandhi, dishonest, honest
Written By
Last Modified: रेवाड़ी , बुधवार, 4 मई 2016 (22:12 IST)

लालू ने कहा, सोनिया बेईमान हैं तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं हो सकता

लालू ने कहा, सोनिया बेईमान हैं तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं हो सकता - Augusta Westland helicopter affair, Lalu Prasad Yadav, Sonia Gandhi, dishonest, honest
रेवाड़ी। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर जमकर प्रहार किए। अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सोनिया गांधी पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि अगर सोनिया जी बेईमान हैं तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं हो सकता।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने कहा कि अगर सरकार जांच ही कराना चाहती है तो देश के साधु-संतों की अकूत संपत्ति की जांच होनी चाहिए। देश के 99 प्रतिशत साधु संत ढोंगी हैं। उन्होंने योगगुरु रामदेव व श्रीश्री रविशंकर पर भी निशाना साधा। वे आज रेवाड़ी में आयोजित एक निजी कालेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
 
लालू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  अन्य मुद्दों से देश की जनता का ध्यान हटाना चाहती है तथा देश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर देश को भगवाकरण करने की साजिश रच रही है। दीक्षांत समारोह में लालू प्रसाद यादव के साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव भी मौजूद थे।
 
मुंबई। विराट कोहली फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों और युवाओं के सशक्तिकरण को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के विकास संगठन 'स्माइल फाउंडेशन' से हाथ मिलाया है। कोहली ने अपने एक बयान में कहा कि बच्चे और युवा देश का भविष्य हैं, छात्रों, नेताओं तथा उद्यमियों की अगली पीढ़ी हैं। उन्हें सशक्त करने के लिए शिक्षा से बेहतर माध्यम हो ही नहीं सकता।
 
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ने कहा कि इस पहल से न केवल उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा, बल्कि अपनी जरूरतों का ख्याल रखने के लिए खुद को सशक्त बनाने और कल के नेता बनने के लिए नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा। मैं 'स्माइल फाउंडेशन' के साथ जुड़कर और इस प्रयास में योगदान देने से काफी खुश हूं।
 
इस पहल की ओर पहला कदम उठाते हुए जून में कोहली एक रात्रिभोज का आयोजन करेंगे, जिसमें क्रिकेट जगत, फिल्म जगत और कॉर्पोरेट घराने की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इस रात्रिभोज में 200 लोगों के लिए खाने का सारा कार्यभार लोकप्रिय शेफ विकास खन्ना संभालेंगे और साथ ही यहां कई महंगी चीजों की नीलामी भी होगी।
 
'स्माइल फाउंडेशन' के वैश्विक एम्बेसेडर विकास खन्ना ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए उचित पोषण बेहद जरूरी है और यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह मजबूत भारत निर्माण की ओर अग्रसर हैं कि नहीं। 'स्माइल फाउंडेशन' के साथ मैं यह सुनिश्चित करने के लिए जुड़ा हूं कि उचित पोषण की कमी के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। 
ये भी पढ़ें
पत्रकार पूजा तिवारी आत्महत्या मामले में नए सनसनीखेज खुलासे