शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Asha Bhosle will get Maharashtra government's highest award
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 मार्च 2021 (22:59 IST)

आशा भोसले को दिया जाएगा महाराष्ट्र सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार

आशा भोसले को दिया जाएगा महाराष्ट्र सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार - Asha Bhosle will get Maharashtra government's highest award
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को राज्य सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार 'महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली समिति ने भोसले को साल 2020 के पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1996 से दिया जा रहा यह पुरस्कार राज्य के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। भोसले की बहन तथा प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को साल 1997 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

भोसले ने कहा कि उद्धठ ठाकरे से उन्हें पता चला कि साल 2020 के इस पुरस्कार के लिए उनके नाम का चयन किया गया है। गायिका ने कहा, इस पुरस्कार के लिए मेरा नाम चुने जाने पर उनका आभार व्यक्त करती हूं। महाराष्ट्र के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं और कई वर्षों से मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते आए हैं।

भोसले से जब पूछा गया कि 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर वह कैसा महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा, आयु महज एक संख्या है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
3700 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में 100 जगहों पर CBI के छापे, भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद में भी कार्रवाई