गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal's wife summoned by Delhi court
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 5 सितम्बर 2023 (19:05 IST)

अदालती झमेले में फंसीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी, जानिए क्या है मामला?

अदालती झमेले में फंसीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी, जानिए क्या है मामला? - Arvind Kejriwal's wife summoned by Delhi court
Sunita Kejriwal: दिल्ली की एक अदालत ने 2 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल को तलब किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर (Arjinder Kaur) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता हरीश खुराना की अर्जी पर 18 नवंबर को सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को आरोपी के तौर पर तलब किया।
 
भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। न्यायाधीश ने 29 अगस्त को पारित एक आदेश में कहा कि शिकायतकर्ता और अन्य गवाहों की गवाही पर विचार करने के बाद इस अदालत की सुविचारित राय है कि आरोपी सुनीता केजरीवाल पत्नी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के तहत दंडनीय अपराध के लिए प्रथम दृष्टया मामला बनता है इसलिए आरोपी को तदनुसार तलब किया जाए। इस अपराध के लिए अधिकतम 2 साल की सजा का प्रावधान है।
 
खुराना ने दावा किया कि सुनीता केजरीवाल उत्तरप्रदेश के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र (संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद) और दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, जो जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 17 का उल्लंघन है। उन्होंने दावा किया कि उनका अपराध अधिनियम की धारा 31 के तहत दंडनीय है, जो झूठी घोषणाओं से संबंधित है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta