• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Arvind Kejriwal in Rajasthan promises 300 units free electricity, better education
Written By
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (18:36 IST)

अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में चला 300 यूनिट फ्री बिजली देने का चुनावी दांव, बोले- देश के लिए वन नेशन, वन एजुकेशन की जरूरत

अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में चला 300 यूनिट फ्री बिजली देने का चुनावी दांव, बोले- देश के लिए वन नेशन, वन एजुकेशन की जरूरत - Arvind Kejriwal in Rajasthan promises 300 units free electricity, better education
Arvind Kejriwal in Rajasthan : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार शुरू कर दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया। केजरीवाल ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। 

केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला कि यहां 7-8 घंटे के पावर कट होते हैं, बिल आते हैं पर बिजली नहीं आती। दिल्ली में भी पहले बिजली नहीं आती थी, अब 24 घंटे बिजली आती है।

यहां भी 24 घंटे बिजली आएगी और मुफ्त बिजली आएगी, हम 300 यूनिट बिजली हर परिवार को मुफ्त देंगे। हम पुराने सारे गलत बिजली के बिल माफ कर देंगे। इन्होंने पुराने बड़े-बड़े और झूठे बिल बनाकर रखे हैं जिसे नहीं भरने पर बिजली काट दी जाती है।
 
वन नेशन, वन एजुकेशन की मांग : जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी 9 साल प्रधानमंत्री रहे और आज वे किस बात पर वोट मांग रहे हैं, वन नेशन वन इलेक्शन। इसका मतलब उन्होंने कोई काम नहीं किया है।

वन नेशन वन इलेक्शन से हमें क्या मिलेगा? होना चाहिए वन नेशन वन एजुकेशन। करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे, दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मैहर बनेगा मध्यप्रदेश का 55वां जिला, सीएम शिवराज ने की घोषणा