• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal moves High Court
Last Updated : बुधवार, 3 जुलाई 2024 (16:40 IST)

केजरीवाल ने जमानत के लिए किया हाईकोर्ट का रुख, अभी वे हैं न्यायिक हिरासत में

केजरीवाल ने जमानत के लिए किया हाईकोर्ट का रुख, अभी वे हैं न्यायिक हिरासत में - Arvind Kejriwal moves High Court
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई (CBI) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में जमानत का अनुरोध किया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को 26 जून को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में केजरीवाल वहां अब भी न्यायिक हिरासत में हैं।

 
उन्होंने सीबीआई के मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी और याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और उन्हें 20 जून को अधीनस्थ अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी। हालांकि अधीनस्थ अदालत के आदेश पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।

 
दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी नीति तैयार करने और इसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितता व भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच का आदेश दिया था जिसके बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। सीबीआई और ईडी के अनुसार आबकारी नीति में संशोधन करने के दौरान अनियमितता बरती गई और लाइसेंसधारकों को अनुचित फायदा पहुंचाया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Share bazaar: शेयर बाजार ने छुआ Alltime high, सेंसेक्स फिर 80 हजार पार