शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal calls PM Modi in oath taking ceremony
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (15:05 IST)

अरविंद केजरीवाल ने दिया न्योता, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे PM मोदी

अरविंद केजरीवाल ने दिया न्योता, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे PM मोदी - Arvind Kejriwal calls PM Modi in oath taking ceremony
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने वाले के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया है। जानकारी के मुताबिक, उस दिन नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पर हैं। अत: वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। केजरीवाल रविवार को सुबह 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में जीत के लिए बधाई। मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को वे पूरी करेंगे।'
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद केजरीवाल ने कहा था, 'आपका शुक्रिया सर। मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं। हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा पर काम करेंगे।'
 
उल्लेखनीय है कि वरिष्‍ठ आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था कि समारोह में पूरी दिल्ली को आमंत्रित किया गया है। गोपाल राय ने संकेत दिया था कि केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, बल्कि सिर्फ दिल्ली के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।