शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arnivnd kejriwal new cabinet
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (17:54 IST)

केजरीवाल 3.0 में पुराने चेहरों को ही मौका, 7 बनेंगे मंत्री

केजरीवाल 3.0 में पुराने चेहरों को ही मौका, 7 बनेंगे मंत्री - Arnivnd kejriwal new cabinet
नई दिल्ली। ‍दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खबर है कि पुराने चेहरों को फिर से दोहराया जाएगा। नए लोगों को मौका मिलने की उम्मीद नहीं के बराबर है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आप प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा कि वर्तमान सरकार में शामिल सभी चेहरों को दोहराया जाएगा। समारोह में 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा सिर्फ 8 सीटें ही जीत पाई। कांग्रेस तो अपना खाता भी नहीं खोल पाई। 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना, मकान में मिले एक ही परिवार के 5 शव, बुराड़ी जैसे कांड का अंदेशा