गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley gets charge of finance ministry
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (15:41 IST)

अरुण जेटली को फिर मिला वित्त मंत्रालय का प्रभार, राष्ट्रपति कोविंद ने दिए निर्देश

Arun Jaitley
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूचनाओं के मुताबिक, सॉफ्ट टिशू कैंसर का पता चलने के बाद जेटली 13 जनवरी को इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे। वे पिछले हफ्ते इलाज कराकर वापस आए हैं। उनकी अनुपस्थिति में 23 जनवरी को गोयल को अस्थाई रूप से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जेटली ने पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 37 जवान शहीद हुए हैं।
ये भी पढ़ें
जेवराती ग्राहकी से सोना चमका, चांदी में भी आई तेजी