जेवराती ग्राहकी से सोना चमका, चांदी में भी आई तेजी
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी और स्थानीय जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपए चमककर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 34,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 170 रुपए की तेजी में 40,820 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विदेशों में कमजोर डॉलर से सोना हाजिर 2.70 डॉलर की बढ़त में 1,314.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की मजबूती के साथ 1,317.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में आर्थिक विकास सुस्त पड़ने की आशंका से डॉलर कमजोर हुआ है।इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश किया है और सोने के दाम बढ़े हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 15.62 डॉलर प्रति औंस पर रही।