सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley returns from the US
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (18:52 IST)

इलाज के बाद अरुण जेटली लौटे स्वदेश, ट्‍वीट कर कही यह बड़ी बात...

Arun Jaitle। अरुण जेटली अमेरिका से स्वदेश लौटे, ट्वीट किया कि वापस आकर मैं खुश हूं - Arun Jaitley returns from the US
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से इलाज कराने के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आए हैं। जेटली ने ट्वीट किया कि वापस आकर मैं खुश हूं।
 
उल्लेखनीय है कि जेटली इलाज कराने के लिए पिछले महीने अमेरिका चले गए थे। इसकी वजह से वे नरेन्द्र मोदी सरकार का 6ठा और अंतिम बजट पेश नहीं कर पाए। इलाज के लिए अमेरिका जाने से पहले मोदी सरकार में वे वित्तमंत्री थे। उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को सौंपा गया। गोयल ने ही इस बार लोकसभा में अंतरिम बजट भी पेश किया।
 
हालांकि जेटली अमेरिका में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे। उन्होंने इस दौरान फेसबुक और ट्विटर पर कई बार लिखा तथा बजट पेश होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर कुछ साक्षात्कार भी दिए। अमेरिका में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनकी स्वदेश वापसी चिकित्सकों की हिदायत पर निर्भर करेगी।
 
उन्होंने कहा था कि वे बजट पर होने वाली चर्चा का जवाब देने के लिए शायद ही संसद में उपस्थित हो सकें, क्योंकि यह डॉक्टरों की सलाह पर निर्भर करेगा। संसद का बजट सत्र 13 फरवरी को समाप्त होने वाला है। अंतरिम बजट पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो चुकी है। (भाषा)