शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (15:50 IST)

माल्या के प्रत्यर्पण आदेश को जेटली ने बताया सरकार की कामयाबी, विपक्ष पर निशाना

Arun Jaitley। माल्या के प्रत्यर्पण आदेश को जेटली ने बताया सरकार की कामयाबी, विपक्ष पर निशाना - Arun Jaitley
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत को सौंपने के ब्रिटेन के आदेश को मोदी सरकार की कामयाबी बताते हुए विपक्ष पर तंस कसा है। उन्होंने कहा कि वह घोटालेबाजों के पक्ष में लामबंद हो रहा है।


जेटली ने सोमवार को ट्वीट में कहा, मोदी सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण की दिशा में एक और बाधा पार की जबकि विपक्षी दल शारदा घोटालेबाजों के पक्ष में एकजुट हो रहे हैं। जेटली इस समय इलाज के लिए अमेरिका में हैं।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जावीद ने सोमवार को शराब कारोबारी विजय माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया। प्रत्यर्पण संधि की प्रक्रियाओं के तहत चीफ मजिस्ट्रेट का फैसला गृहमंत्री को भेजा गया था, क्योंकि सिर्फ गृहमंत्री ही माल्या (63) के प्रत्यर्पण का आदेश देने के लिए अधिकृत हैं।