सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley counters Rahul Gandhi Who killed Sohrabuddin investigation?’
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (14:13 IST)

अरुण जेटली का राहुल से सवाल, सोहराबुद्दीन मामले में किसने किया जांच का सत्यानाश...

अरुण जेटली का राहुल से सवाल, सोहराबुद्दीन मामले में किसने किया जांच का सत्यानाश... - Arun Jaitley counters Rahul Gandhi Who killed Sohrabuddin investigation?’
नई दिल्ली। सोहराबुद्दीन मामले में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए पूछने वाला उचित सवाल यह होता कि इस मामले में जांच का किसने सत्यानाश किया।
 
मुंबई के विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने सोहराबुद्दीन मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। मंत्री ने कहा कि आरोपियों को बरी करने के आदेश से ज्यादा प्रासंगिक न्यायाधीश की यह टिप्पणी है कि शुरुआत से ही जांच एजेंसी ने सच का पता लगाने के लिए पेशेवर तरीके से मामले की जांच नहीं की, बल्कि कुछ नेताओं की तरफ इसका रुख मोड़ने की कोशिश की। 
 
मामले में फैसला आने पर राहुल गांधी ने कहा था कि किसी ने भी सोहराबुद्दीन की हत्या नहीं की। जेटली ने कहा कि यह उचित होता अगर उन्होंने यह सवाल पूछा होता कि किसने सोहराबुद्दीन मामले में जांच का सत्यानाश किया तो उन्हें सही जवाब मिलता। 
 
जेटली ने ‘हू किल्ड द सोहराबुद्दीन इन्वेस्टिगेशन’ शीर्षक से अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि जिन लोगों ने हाल में संस्थाओं की स्वतंत्रता को लेकर चिंता जताई थी, उन्हें गंभीरता से आत्ममंथन करना चाहिए कि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने सीबीआई के साथ क्या किया।
 
राज्यसभा में सदन के नेता जेटली ने कहा कि उन्होंने 27 सितंबर 2013 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को पत्र लिखा था जिसमें सोहराबुद्दीन, तुलसी प्रजापति, इशरत जहां, राजिंदर राठौड़ और हरेन पांड्या मामलों में जांच के राजनीतिकरण का ब्योरा दिया था।
 
जेटली ने कहा कि पत्र में जो कुछ भी मैंने कहा है वह अगले पांच वर्षों में सही साबित हुआ है। हमारी जांच एजेंसियों के साथ कांग्रेस ने क्या किया, उसका यह अकाट्य साक्ष्य है। इस महीने की शुरुआत में विशेष सीबीआई अदालत ने सोहराबुद्दीन मामले में सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया था।
 
अदालत ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा था कि सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उनके सहायक तुलसी प्रजापति की कथित फर्जी मुठभेड़ों में हत्या के मामले की जांच नेताओं को फंसाने के लिए ‘पूर्व कल्पित और पूर्व नियोजित’ तरीके से की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राज्यसभा में पेश नहीं हो सका तीन तलाक बिल, विपक्ष का जोरदार हंगामा