जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना ऐतिहासिक कदम : सेना प्रमुख
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे कश्मीर को मुख्यधारा में आने में मदद मिली है।
जनरल नरवणे ने सेना दिवस के मौके पर कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में लाने में मदद मिली है। इस ऐतिहासिक कदम ने पश्चिमी पड़ोस (पाकिस्तान) से होने वाले छद्म युद्ध को बाधित किया है।
सेना प्रमुख ने कहा कि सैनिक सेना की ताकत हैं और भारत आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है। सीमा पर कड़ा पहरा है और भारत भविष्य में होने वाले किसी भी युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है।
सेना दिवस के अवसर पर दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सैन्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल ने पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व किया।
इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरके एस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे।