गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Army Chief General Bipin, martyred soldier Aurangzeb family, Meet
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जून 2018 (14:53 IST)

सेनाध्यक्ष बिपिन रावत शहीद औरंगजेब के परिवार से मिले

सेनाध्यक्ष बिपिन रावत शहीद औरंगजेब के परिवार से मिले - Army Chief General Bipin, martyred soldier Aurangzeb family, Meet
जम्मू। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शहीद हुए सिपाही औरंगजेब के परिवार से सोमवार को मुलाकात की। औरंगजेब को पुलवामा से 14 जून को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। उनका गोलियों से छलनी शव उसी शाम श्रीनगर से बरामद किया गया था।


रक्षा सूत्रों ने बताया कि जनरल रावत ने शहीद के परिवार से मुलाकात करके उसे श्रद्धांजलि दी। शहीद सिपाही के पिता ने 32 घंटों के भीतर अपने बेटे की मौत का बदला लेने और सेना से आतंकवादियों को खत्म करने की अपील की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किए सबसे ज्यादा विदेशी दौरे