सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जून 2018 (23:34 IST)

योगी से फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने मुलाकात की

योगी से फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने मुलाकात की - Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने मुलाकात की। योगी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म निर्माण गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। यहां पर शूटिंग करने वाले फिल्म निर्माताओं को हरसंभव सहयोग तथा सुविधा प्रदान की जाएगी।
 
भेंट के दौरान संजय दत्त ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने वर्ष 2018 में लागू की गई उत्तरप्रदेश की संशोधित फिल्म नीति के तहत हिन्दी एवं उत्तरप्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं के साथ ही इस राज्य में बनने वाली अंग्रेजी एवं देश की अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी अनुदान की श्रेणी में शामिल किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में बनने वाली फिल्मों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। 
 
संजय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के दृष्टिगत राज्य में फिल्म निर्माण की ओर फिल्म निर्माता आकर्षित हो रहे हैं। अभिनेता ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उनका और उनके परिवार का उत्तरप्रदेश के साथ पुराना जुड़ाव रहा है। इलाहाबाद स्थित चिलबिला गांव में उनका ननिहाल रहा है। इस स्थान से भावनात्मक जुड़ाव के चलते वे इसे गोद लेना चाहते हैं। संजय आजकल लखनऊ में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर भारत में भारी बारिश, मुंबई पानी-पानी, 17 राज्यों में अलर्ट