सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Army chief Bipin Rawat warns Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (13:03 IST)

सेना प्रमुख जनरल रावत की पाकिस्तान को चेतावनी, मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

सेना प्रमुख जनरल रावत की पाकिस्तान को चेतावनी, मिलेगा मुंहतोड़ जवाब - Army chief Bipin Rawat warns Pakistan
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने लद्दाख के नजदीक स्कर्दू एयरबेस पर लड़ाकू विमानों की तैनाती कर दी है।  ऐसे में भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 
 
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना अलर्ट पर है। अगर पाकिस्तानी सेना एलओसी पर आना चाहती है, तो यह उन पर निर्भर करता है। उनको वाजिब जवाब मिलेगा।
 
सेना प्रमुख ने कहा, 'कश्मीरी लोगों के साथ हमारी बातचीत पहले की तरह सामान्य है। हम उनसे बिना बंदूक के मिलते थे और उम्मीद है कि हम उनसे बिना बंदूक के मिलते रहेंगे।'
 
ये भी पढ़ें
मंदी की चपेट में ऑटो सेक्टर, 10 लाख लोगों की रोजी-रोटी खतरे में, अब क्या करेगी सरकार