गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritsar rail accident, Navjot Singh Sidhu, clean chit,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (10:23 IST)

अमृतसर रेल हादसे में नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को मिली बड़ी राहत

अमृतसर रेल हादसे में नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को मिली बड़ी राहत - Amritsar rail accident, Navjot Singh Sidhu, clean chit,
पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को अमृतसर रेल हादसे में क्लीन चिट मिल गई। मजिस्ट्रेट जांच ने इन दोनों को क्लीन चिट दी। 19 अक्टूबर को दशहरे के दिन को अमृतसर रेल हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग रावण दहन देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। रेलवे क्रॉसिंग के पास रावण दहन का आयोजन किया गया इसमें सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भाषण दे रही थीं।
 
पंजाब सरकार के सूत्रों के अनुसार रेल हादसे की 300 पन्नों की जांच रिपोर्ट 21 नवंबर को पंजाब सरकार को सौंपी गई थी। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को क्लीन चिट दी गई है।
 
जालंधर के डिविजनल कमिश्नर बी पुरुषार्थ ने यह जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट पंजाब सरकार को सौंपी थी। अब इस रिपोर्ट पर आगे क्या कार्रवाई करनी है। इसका फैसला खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे। 
 
इस रिपोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में लिखा गया है कि वे घटना के दिन अमृतसर में मौजूद ही नहीं थे, वहीं नवजोत कौर सिद्धू के बारे में लिखा गया है कि वो इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं, लेकिन मुख्य अतिथि किसी भी वेन्यू पर जाकर यह जांच नहीं करता कि वहां किस तरह की व्यवस्था है।
 
ये आयोजकों को ही सुनिश्चित करना होता है। इस रिपोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और स्थानीय कांग्रेस पार्षद के बेटे सौरभ मिट्ठू मदान की भी गलती बताई गई है।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने 2.0 में जताई चिंता, 5जी की टेस्टिंग से गई 300 पक्षियों की जान...