मोदी को फॉलो करेंगी अमृता फडणवीस, क्या लग जाएगी सोशल मीडिया छोड़ने की होड़...
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार के बारे में ट्वीट किए जाने के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि वे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करेंगी। इसके साथ ही ट्विटर पर भी #NoModiNoTwitter ट्रेंड करने लगा।
अमृता ने ट्वीट किया, 'कभी-कभी छोटे निर्णय हमारा जीवन बदल देते हैं मैं अपने नेता के बताए रास्ते का अनुसरण करूंगी।'
पूर्व में अपने ट्वीट को लेकर अमृता कई बार विवादों में घिर चुकी हैं। हाल ही में अमृता ने शिवसेना नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को 'कीड़ा' बताया था।
कई लोगों ने मोदी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस ट्वीट के बाद इस बात की आशंका गहरा गई है कि मोदी के साथ ही लाखों लोग सोशल मीडिया से तौबा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौंकाने वाला ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सोच रहा हूं कि इस रविवार से सोशल मीडिया से हट जाऊं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में खलबली मच गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब रविवार से छोड़ सकता हूं। आपको जल्द इस बारे में सूचित करूंगा। इस ट्वीट के बाद यह सवाल उठने लगे कि आखिर पीएम मोदी सोशल मीडिया से क्यों हटने जा रहे हैं।