• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. भैयाजी जोशी के बयान से महाराष्ट्र में बढ़ी सरगर्मी, कहा- बहुत दिन तक पूर्व CM नहीं रहेंगे फडणवीस
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (13:04 IST)

भैयाजी जोशी के बयान से महाराष्ट्र में सियासी बवाल, कहा- बहुत दिन तक पूर्व CM नहीं रहेंगे फडणवीस

Devendra Fadnavis | भैयाजी जोशी के बयान से महाराष्ट्र में बढ़ी सरगर्मी, कहा- बहुत दिन तक पूर्व CM नहीं रहेंगे फडणवीस
मुंबई। आरएसएस के सह सरसंघचालक भैयाजी जोशी ने दावा किया कि देवेन्द्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे तथा फडणवीस के नाम के आगे 'नेता विपक्ष' का तमगा बहुत दिन तक नहीं लगा रहेगा। उनके इस बयान से महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो गया है।
 
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात के बाद भैयाजी जोशी का यह बयान आया है। भैयाजी ने आगे कहा कि देंवेन्द्रजी के भाग्य में 'विपक्ष का नेता' यह बहुत दिन का विषय नहीं है तथा 'पूर्व सीएम' भी अल्पायु है।
 
भैयाजी जोशी का यह बयान इन दिनों महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के बीच चल रहे विभिन्न मुद्दों पर मतभेद के चलते महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
राकांपा ने दिया जवाब : नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने भैयाजी के इस बयान पर टिप्पणी करते कहा कि जनता जब चुनाव करती है तो सत्ता परिवर्तन होता है और महाराष्ट्र में एक बार जब कोई सरकार चुनी जाती है तो वह 15 साल तक चलती है तो वे 15 साल बाद की बात कर रहे होंगे। अगर वे अभी की बात कर रहे हैं तो बीजेपी सपना देख रही थी और आरएसएस भी सपना देखे।
 
बीते साल हुआ महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था, हालांकि आपसी खींचतान के चलते दोनों के बीच गठबंधन बचा नहीं और शिवेसना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।
 
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर तीनों दलों के बीच आपसी समझ नहीं बन पाने के बीच भैयाजी जोशी का बयान मौजूदा समय में महत्वपूर्ण हो गया है।
ये भी पढ़ें
ओवैसी की रैली में लगाए पाक जिंदाबाद के नारे, सोशल मीडिया पर फिर वीडियो वायरल, जानिए कौन है अमूल्या लियोन