मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Devendra Fadnavis on Waris Pathan statement
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (00:20 IST)

वारिस पठान के बयान पर देवेंद्र फडणवीस बोले, शिवसेना ने चूड़ी पहनी होगी, हम जवाब देंगे

वारिस पठान के बयान पर देवेंद्र फडणवीस बोले, शिवसेना ने चूड़ी पहनी होगी, हम जवाब देंगे - Devendra Fadnavis on Waris Pathan statement
मुंबई। महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा हुए कहा कि शिवसेना ने भले ही चूड़ियां पहन रखी हो, लेकिन हमने नहीं।
 
उन्होंने AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिवसेना ने भले ही चुड़िया पहन रही हो पर हमने नहीं। अगर कोई कुछ कहता है तो हम उसी भाषा में जवाब देंगे। भाजपा के पास इतना पॉवर है।
 
वारिस पठान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है- 'हमें साथ चलना होगा। हमें आजादी लेनी होगी, जो चीजें मांगने से नहीं मिलतीं, वह छीनकर लेनी होती हैं, याद रखिए...(हम) 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।
 
हालांकि चौतरफा आलोचनाओं और दबाव के बीच पठान ने बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। मीडिया ने मेरे बयान को बयान गलत तरीके से पेश किया। पठान ने कहा कि मेरे कहने का मतलब था कि 15 करोड़ मुसलमान नाराज हैं।
ये भी पढ़ें
Delhi Violence Live updates : दिल्ली के कई इलाकों में हालात अभी तनावपूर्ण, 17 लोगों के मौत की खबर