• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amitabh Bachchan, Twitter followers, Bollywood star
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 22 मई 2016 (19:04 IST)

टि्वटर पर अमिताभ बच्चन के फॉलोअर हुए 2.1 करोड़

टि्वटर पर अमिताभ बच्चन के फॉलोअर हुए 2.1 करोड़ - Amitabh Bachchan, Twitter followers, Bollywood star
मुंबई। लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन हिन्दी फिल्म जगत के ऐसे पहले सितारे बन गए हैं जिनके टि्वटर पर फॉलोअरों की संख्या 2.1 करोड़ हो गई है।
73 साल के बच्चन इस नए रिकॉर्ड के साथ शाहरुख खान (1.96 करोड़ फॉलोअर), सलमान खान (1.78 करोड़ फॉलोअर), आमिर खान (1.76 फॉलोअर) और प्रियंका चोपड़ा (1.4 करोड़ फॉलोअर) से काफी आगे निकल गए हैं।
 
बिग बी का ट्विटर एकाउंट मई 2010 में शुरू हुआ था और तब से वह उनके प्रशंसकों से जुड़े रहने का प्रमुख माध्यम हो गया है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि एबी 2.1 करोड़। यो हो...। बच्चन अब तक 49 हजार से अधिक ट्वीट कर चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कहानी चुराने के आरोप में फिल्मकार राकेश रोशन पर मुकदमा