रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amitabh Bachchan, Railway, Rail traveler, Security Campaign
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मई 2018 (08:41 IST)

रेलयात्रियों से बोले अमिताभ- मत पार करो पटरी, करो फुट ओवरब्रिज का इस्‍तेमाल

रेलयात्रियों से बोले अमिताभ- मत पार करो पटरी, करो फुट ओवरब्रिज का इस्‍तेमाल - Amitabh Bachchan, Railway, Rail traveler, Security Campaign
मुंबई। मध्य रेलवे ने यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस अभियान में शामिल किया है।


मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा ने बताया, उन्होंने एक लघु फिल्म के लिए कुछ दृश्यों की शूटिंग की है, जिसमें यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने, रेल पटरी पार नहीं करने और फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

शर्मा ने बताया कि इस लघु फिल्म में अभिनेता ने यात्रियों से पटरी पार नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, निर्देशक शिशिर मिश्रा और निशिकांत कामत अभिनीत कुछ लघु फिल्मों को पहले ही सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महंगा हुआ इंडिगो एयरलाइंस का सफर, हर यात्री पर लगाया 400 रुपए फ्यूल सरचार्ज