शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Jackie Shroff, Amitabh Bachchan
Written By

अमिताभ बच्चन के बच्चों ने जब मुझसे ऑटोग्राफ मांगा तो मुझे लगा कि मैं मशहूर हो गया हूं

अमिताभ बच्चन के बच्चों ने जब मुझसे ऑटोग्राफ मांगा तो मुझे लगा कि मैं मशहूर हो गया हूं - Jackie Shroff, Amitabh Bachchan
सुनहरे पर्दे पर 90 के दशक में राज करने वाले अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बच्चे जब उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए आए तो उन्हें अहसास हो गया कि वह मशहूर हो गए हैं। 
 
63 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि वह चेन्नई में शूटिंग कर रहे थे और बच्चन ने एक पांच सितारा होटल में पूरी ऊपरी मंजिल किराए पर ले रखी थी। मैं भी उसी होटल में रूका हुआ था। 
 
श्रॉफ ने कहा ‘‘मैंने वेटर से पूछा कि वह (बच्चन) किस समय आएंगे, क्योंकि मैं वास्तव में उनसे मिलना चाहता था। लेकिन मैंने देखा कि उनके बच्चे मुझसे ऑटोग्राफ लेने आ गए। मैंने कहा ‘वाह, यहां मैं अमिताभ बच्चन को देखने का इंतजार कर रहा हूं और उनके बच्चे हमारे ऑटोग्राफ चाहते हैं।’  मुझे अहसास हूआ कि मैं मशहूर हो गया हूं।’’ 
 
दक्षिण मुंबई में एक चॉल से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अभिनेता बनेंगे लेकिन उनके पिता का हमेशा मानना था कि मुझे जीवन में बेहतर चीज मिलना तय है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित का जादू