• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah took a dig at Congress regarding this comment of Mallikarjun Kharge
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 7 अप्रैल 2024 (07:00 IST)

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर किया कटाक्ष

Amit Shah
Amit Shah took a dig at Congress regarding Mallikarjun Kharge : भाजपा ने राजस्थान में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का जिक्र करने पर सत्तारूढ़ दल की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर शनिवार को निशाना साधा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के मूल विचार को न समझ पाने के लिए विपक्षी दल की इतालवी संस्कृति जिम्मेदार है।
शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने ‘एक्स’ पर खरगे के भाषण की एक क्लिप साझा की, जिसमें उन्हें राजस्थान में अनुच्छेद 370 को हटाने के बारे में बात करने की वजह से सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए सुना जा सकता है। क्लिप में खरगे यह कहते सुने जाते हैं, अरे भाई, यहां के लोगों से (इसका) क्या वास्ता है?
मल्लिकार्जुन खरगे ने जो कहा, उसे सुनना शर्मनाक : कांग्रेस प्रमुख ने अनुच्छेद 370 की जगह अनुच्छेद 371 का गलत उल्लेख भी किया। जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को अगस्त 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने निरस्त कर दिया था। शाह ने ‘एक्स’ पर कहा कि खरगे ने जो कहा, उसे सुनना शर्मनाक है।
Mallikarjun Kharge
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर हर राज्य तथा हर नागरिक का ठीक उसी तरह अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का देश के बाकी हिस्सों पर अधिकार है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि पार्टी को पता नहीं है कि राजस्थान के कई वीर सपूतों ने कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
 
देश की जनता कांग्रेस को जवाब जरूर देगी : उन्होंने कहा, लेकिन यह केवल कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है। यह मुख्यत: कांग्रेस पार्टी की इतालवी संस्कृति है जो भारत के विचार को न समझने के लिए दोषी है। इस तरह के बयान हर देशभक्त नागरिक को चोट पहुंचाते हैं और देश की जनता कांग्रेस को जवाब जरूर देगी।
 
ऐसी गलतियां हमारे देश को दशकों से परेशान कर रही : शाह ने कहा, और कांग्रेस की जानकारी के लिए यह अनुच्छेद 371 नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 था, जिसे मोदी सरकार ने निरस्त किया था। गृहमंत्री ने कहा कि हालांकि कांग्रेस से यही उम्मीद की जाती है कि वह ऐसी भयानक गलतियां करेगी। उन्होंने कहा, इसके (कांग्रेस) द्वारा की गई ऐसी गलतियां हमारे देश को दशकों से परेशान कर रही हैं।
नड्डा ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, एक और दिन, कांग्रेस का एक और रत्न! खरगे जी उस विशिष्ट कांग्रेसी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं जो चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर शेष भारत से कटा रहे। उन्हें यह भी नहीं पता कि अनुच्छेद 370 की बात है, 371 की नहीं।
 
जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा : भाजपा प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा और अनुच्छेद 370 को हटाना राष्ट्रीय गौरव एवं भारत की एकता और अखंडता से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी भावनाओं को कभी नहीं समझेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour