नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को चेन्नई पहुंचे हैं। अपनी तमिलनाडु यात्रा के दौरान शाह फिल्म अभिनेता रजनीकांत से मिलेंगे। आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अमित शाह के चेन्नई पहुंचने पर सड़क दोनों ओर उनके स्वागत के लिए लोग खड़े हुए थे। शाह के चेन्नई पहुंचने से ही पहले ट्विटर पर #GoBackAmitShah ट्रेंड हो रहा है। लोगों ने उनकी यात्रा को लेकर अलग-अलग टिप्पणियां की हैं।#WATCH Union Home Minister and BJP leader Amit Shah greets BJP workers lined up outside the airport in Chennai pic.twitter.com/15WPgbsQlN
— ANI (@ANI) November 21, 2020
एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- पेरियार की भूमि पर आपका स्वागत नहीं है।
विनोद कुमार खटीक ने लिखा- जस्टिस लोया को याद कीजिए। पेरियार की भूमि जातिवाद को स्वीकार नहीं करेगी। लक्ष्मीनारायण ने लिखा- यह द्रविड़िन पार्टियों के अंत की शुरुआत है। तमिलनाडु को राष्ट्रवादी पार्टी की जरूरत है।They are always blamed for dividing the country.
— பாஸிசமே வெளியேறு (@ALLEQUALRIGHT) November 21, 2020
But every time either of them comes to TN, they unite the whole state against themselves ...#GoBackAmitShah you are not welcome in periyar land@savukku @RKRadhakrishn @beemji pic.twitter.com/3J33u9zxaj
इसी तरह श्रीनिवासन रविकुमार ने लिखा- भाजपा कभी भी तमिलनाडु में सफलता हासिल नहीं कर पाएगी। कई भी पेरियर की विचारधारा और दर्शन को नहीं तोड़ पाएगा। नवा भारती एम ट्विटर हैंडल से लिखा गया- भाजपा कभी भी तमिलनाडु और केरल में सफल नहीं हो सकती। क्योंकि यहां के लोग आरएसएस की विचारधारा से नफरत करते हैं।
#GoBackAmitShah is trending at top right now.
— Nava Bharathi M (@NavaBharathi58) November 21, 2020
BJP never got success in Tamil Nadu and Kerala because people hate RSS and its ideology.
People in North India normalised RSS and its ideology that's why they are in power pic.twitter.com/N2VVJYHKCx