बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah on Jammu and Kashmir Rajya Sabha
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2019 (12:45 IST)

Jammu and Kashmir में हालात पूरी तरह सामान्य, बस इंटरनेट बंद है : अमित शाह

Amit Shah
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बाजार खुले हुए हैं और अस्पतालों में भी दवाइयों की कमी नहीं है।
 
अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कश्मीर पर चर्चा के दौरान कहा कि कश्मीर में सिर्फ इंटरनेट बंद है और वहां प्रशासन जब कहेगा तो इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घाटी में हालात पूरी तरह सामान्य हैं।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। पुलिस की गोली से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। यातायात पूरी तरह सामान्य हो चुका है।
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्कूल खोले जा चुके हैं, अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। इतना ही नहीं 195 थाना क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू नहीं है।
ये भी पढ़ें
INX media case : चिदम्बरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को दिया नोटिस