बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. America expressed concern over violence against minorities in Bangladesh
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (20:28 IST)

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर अमेरिका ने जताई चिंता

मार्गरेट मॅक्लाउड ने कहा- हम हालात को ध्यान से देख रहे हैं

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर अमेरिका ने जताई चिंता - America expressed concern over violence against minorities in Bangladesh
Violence against minorities in Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार की खबरों को अमेरिका ने ‘काफी चिंताजनक’ करार दिया। अमेरिका ने कहा कि वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार समेत अपने सभी साझेदारों के साथ चर्चा में इस बात पर जोर देता है कि हर व्यक्ति को उसके धर्म और विश्वास के मुताबिक जीने की आजादी मिलनी चाहिए।
 
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मॅक्लाउड ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर अत्याचारों के बारे में पूछे जाने पर इंदौर में कहा कि फिलहाल बांग्लादेश से आ रही इन खबरों को अमेरिकी प्रशासन काफी चिंताजनक समझता है। हम हालात को ध्यान से देख रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पूरे क्षेत्र में हरेक व्यक्ति को अपने धर्म और विश्वास के मुताबिक जीवन जीने की आजादी मिलनी चाहिए। हम इस सिलसिले में अपनी फिक्र का इजहार अपने सभी साझेदारों के साथ बातचीत में करते हैं, जिनमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भी शामिल है। मॅक्लाउड, अमेरिकी विदेश विभाग के लंदन स्थित अंतरराष्ट्रीय मीडिया केंद्र की हिंदुस्तानी भाषा की प्रवक्ता हैं।
 
रूस यूक्रेन युद्ध : उन्होंने एक सवाल पर कहा कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र के संप्रभुता, स्वतंत्रता और जमीनी सरहदों के सम्मान के बुनियादी सिद्धांतों को नजरअंदाज करते हुए यूक्रेन के खिलाफ ‘आक्रामक जंग’ छेड़ रखी है, इसलिए अमेरिकी प्रशासन यूक्रेन के ‘वीर’ नागरिकों की मदद कर रहा है। अमेरिकी प्रवक्ता ने इस युद्ध की पृष्ठभूमि में कहा कि अपना भविष्य तय करने में यूक्रेन के लोगों की पूरी भूमिका होनी चाहिए।
 
मॅक्लाउड ने इजराइल-हमास युद्ध के संकट से जुड़े सवाल पर कहा कि फिलिस्तीन के आम नागरिकों की इंसानी जरूरतों के मद्देनजर अमेरिका, इजराइल के अपने साझेदारों के साथ बातचीत के दौरान युद्धग्रस्त क्षेत्र में मानवीय मदद बढ़ाने पर जोर दे रहा है। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम है, इसलिए फिलिस्तीन के लोगों को मदद मिलनी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त क्षेत्र में नाकों को खोला जाना चाहिए ताकि आम लोगों की जरूरतें पूरी हो सकें। खासकर सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है और बुनियादी जरूरत की चीजों की किल्लत का खतरा सामने आ रहा है। इसलिए लोगों तक मानवीय मदद पहुंचाई जानी चाहिए।
 
मॅक्लाउड अमेरिका के मुंबई स्थित महावाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता ग्रेग पारडो और मीडिया टीम के सदस्य अब्दुल बहाव शेख के साथ भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के दो दिवसीय दौरे पर आई थीं। उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि स्वच्छता के इस खिताब को लेकर इंदौर के लोग खुद पर बेहद गर्व महसूस करते हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट ने किसानों का किया समर्थन, बोलीं- यह है अन्याय के खिलाफ आंदोलन