• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Alok Kumar Verma, Delhi Police, new commissioner
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2016 (22:24 IST)

बस्सी की जगह आलोक कुमार दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे

Alok Kumar Verma
नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा दिल्ली पुलिस के अगले आयुक्त होंगे। वह मौजूदा पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी की जगह लेंगे, जो 29 फरवरी को सेवानिवत्त हो रहे हैं।
 
केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के 1979 बैच के 58 वर्षीय अधिकारी वर्मा फिलहाल तिहाड़ जेल के महानिदेशक हैं और वह 17 महीनों तक राष्ट्रीय राजधानी में शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद पर सेवा देंगे।
 
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने वर्मा के नाम को दिल्ली पुलिस के अगले आयुक्त के रूप में हरी झंडी दिखा दी है और जल्द ही एक औपचारिक आदेश आने की संभावना है। वर्मा ऐसे वक्त में प्रभार संभालेंगे जब दिल्ली पुलिस जेएनयू विवाद से निपटने को लेकर गंभीर आलोचना का सामना कर रही है।
 
पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में सोमवार को हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में कथित तौर पर धीमी गति से आगे बढ़ने को लेकर भी बस्सी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
 
नये पुलिस आयुक्त को अरविंद केजरीवाल सरकार से निपटना होगा क्योंकि साल भर पहले आप के सत्ता में आने के बाद से दिल्ली पुलिस का उससे असहज संबंध रहा है। (भाषा)