• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. all party meeting on operation Sindoor
Last Updated : गुरुवार, 8 मई 2025 (13:17 IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सेना की सफलता के बारे में सभी दलों को बताया

all party meeting
Operation Sindoor : मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उसके बाद की स्थिति पर गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं को जानकारी दी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बैठक के बाद कहा कि हमने सर्वदलीय बैठक में सरकार को पूरा समर्थन दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सरकार ने जो भी कहा है, वो हम सब ने सुना है। साथ ही उन्होंने बताया कि रक्षा से जुड़ी कई गोपनीय बातें हैं, जो हम सामने नहीं रख सकते हैं। हमने भी सर्वदलीय बैठक में कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब सरकार के साथ हैं और देशहित में सरकार के साथ रहेंगे। 

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण ने बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया, जबकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक केटी आर बालू आदि कई प्रमुख विपक्षी नेता भी बैठक में शामिल थे।
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। अन्य विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत, राकांपा की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल हैं। इनके अलावा जद (यू) नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान तथा एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे।
गत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और विपक्षी नेताओं की पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरी बैठक है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत ये सैन्य हमले किए गए।
 
पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने पहलगाम हमले के बारे में सभी दलों के नेताओं को जानकारी देने के लिए 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
कौन हैं जर्नलिस्‍ट यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्‍तानी मंत्रियों की कर दी बोलती बंद?