रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Akshay Kumar Saina Nehwal Naxalite threat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 मई 2017 (10:59 IST)

अक्षय कुमार और साइना पर भड़के नक्सली, दी धमकी

अक्षय कुमार और साइना पर भड़के नक्सली, दी धमकी - Akshay Kumar Saina Nehwal Naxalite threat
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना द्वारा शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद देने से नक्सली भड़क गए हैं। उन्होंने एक पर्चा जारी की दोनों को धमकी दी है।
 
'द एशियन एज' के अनुसार माओवादियों ने पर्चा जारी कर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को धमकी दी है कि वे आगे से नक्सली हमले में मारे गए जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद न दें। पर्चे में कहा गया है कि पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी यानी पीएलजीए अक्षय और साइना की सहायता राशि देने के कदम की निंदा करती है। हालांकि किसी स्वतंत्र स्रोत से इस पर्चे की पुष्टि नहीं हुई है।
 
बताया जाता है कि नक्सलियों ने बाकायदा प्रेस नोट जारी करके अक्षय और सायना के परोपकार पर निशाना साधा है। प्रेस नोट में सितारों को धमकाने के साथ साथ नक्सलियों ने सीआरपीएफ के शहीद जवानों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। 
 
गौरतलब है कि 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के 25 जवान नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हुए थे। हमले के बाद देश में गुस्सा भी भड़का तो शहीदों के परिवारों के लिए मदद के लिए हाथ भी उठे। अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने भी शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद दी थी। अक्षय कुमार ने प्रत्येक परिवार को 9-9 लाख रुपए की मदद दी थी।
ये भी पढ़ें
कश्मीर पर जनरल रावत की 10 बड़ी बातें जो हर भारतीय को जानना चाहिए...