शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा, सबूत तो मेरे पास भी हैं...
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (18:41 IST)

JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा, सबूत तो मेरे पास भी हैं...

JNU violence case | JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा, सबूत तो मेरे पास भी हैं...
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस द्वारा JNU हिंसा में शामिल लोगों के नाम उजागर करने के बाद अब जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा है कि सबूत तो हमारे पास भी हैं।

पुलिस द्वारा अपनी तस्वीर जारी किए जाने के बाद घोष ने कहा कि हमारे खिलाफ यदि कोई सबूत हैं तो दिल्ली पुलिस को उन्हें उजागर करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझ पर किस प्रकार हमला हुआ, इसके सबूत मेरे पास हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें 7 छात्र वामपंथी विचारधारा से जुड़े हुए हैं, जब 2 का संबंध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से है।