• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Airlines resume at Kolkata airport after 21 hours
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (11:27 IST)

कोलकाता हवाई अड्डे पर 21 घंटे बाद विमान सेवाएं फिर से शुरू

airlines
कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए चक्रवात रेमल के मद्देनजर कोलकाता हवाई अड्डे पर 21 घंटे तक विमानों की आवाजाही रद्द रहने के बाद मंगलवार को फिर से उड़ान सेवाएं शुरू की गईं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 8.59 बजे इंडिगो के कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर विमान ने यहां उड़ान भरी जबकि कोलकाता में उतरने वाला पहला विमान गुवाहाटी से यहां पहुंचा स्पाइसजेट का विमान था। यह सुबह 09.50 बजे हवाई अड्डे पर उतरा था।

अधिकारी ने बताया कि कुछ अन्य उड़ानों के लिए चेक-इन जारी है। रविवार को कोलकाता हवाई अड्डे से दोपहर 12.16 बजे आखिरी विमान ने उड़ान भरी थी। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्थिति सामान्य होने में कुछ और समय लगेगा।

रविवार आधी रात के आसपास आए चक्रवात के कारण कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश हुई। कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए विमान संचालन को रद्द कर दिया था।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएससीबीआई) के अधिकारियों की एक बैठक के बाद ये एहतियाती कदम उठाया गया था। 
Edited by Navin Rangiyal/(भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजकोट अग्निकांड के बाद अब बड़ौत के हॉस्पिटल में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला