• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air quality in Delhi very poor
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 नवंबर 2024 (14:15 IST)

Delhi Pollution : दिल्ली में छाई धुंध, वायु गुणवत्ता बेहद खराब, AQI 400 के पार

Delhi Pollution : दिल्ली में छाई धुंध, वायु गुणवत्ता बेहद खराब, AQI 400 के पार - Air quality in Delhi very poor
Delhi Pollution News : दिल्ली में रविवार सुबह धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे 369 दर्ज किया गया, जो शनिवार को दर्ज किए गए एक्यूआई 290 से काफी अधिक है। कुछ निगरानी केंद्रों में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी को दिखाता है।
सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों में दिखाया गया कि 38 निगरानी केंद्रों में से आठ केंद्र आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, नेहरू मार्ग, मुंडका, जहांगीरपुरी और अशोक विहार में एक्यूआई 400 से अधिक रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
क्‍या धर्मांतरण करने वालों को मिलेगा SC का दर्जा, मोदी सरकार ने बढ़ाया आयोग का कार्यकाल