गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India Express flight grounded in Kochi after smell of burning
Written By
Last Updated :कोच्चि (केरल) , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (11:41 IST)

जलने की बदबू आने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को कोच्चि में उतारा

जलने की बदबू आने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को कोच्चि में उतारा - Air India Express flight grounded in Kochi after smell of burning
India Express flights: कोच्चि से शारजाह (Kochi to Sharjah) जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक विमान के यात्री ने उड़ान भरने के तुरंत बाद कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की जिसके बाद विमान को 2 अगस्त की रात को यहां हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर उतारा गया।
 
एयरलाइन के एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि विमान के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक यात्री ने कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की। उसने बताया कि इसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को वापस लाने का फैसला किया गया।
 
सूत्र ने बताया कि बुधवार देर रात को विमान को हवाई अड्डे पर उतारा गया और उसके बाद उसकी जांच की गई तथा कुछ भी गड़बड़ नहीं पाया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक अन्य विमान की व्यवस्था की, जो करीब 175 यात्रियों को लेकर शारजाह के लिए रवाना हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अंबुजा सीमेंट ने 5 हजार करोड़ के उपक्रम मूल्य सांघी इंडस्ट्रीज का किया अधिग्रहण