मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Agra, bank loot, police, mannapuram finance
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (23:22 IST)

आगरा डकैती कांड: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

Agra
आगरा के थाना कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाईनेन्स कम्पनी में कर्मचारियों से लगभग 17 किलोग्राम सोना और पांच लाख रुपये लूट कर फरार बदमाशों से थाना एत्मादपुर पुलिस की खंदौली चौराहे के पास मुठभेड़ हुई।

बदमाश मनीष पांडेय निवासी जैननगर, थाना उत्तर फिरोजाबाद और निर्दोष कुमार निवासी कनहरा, कबरई थाना मटसेना फिरोजाबाद गोली लगने से घायल हो गए। उनके कब्जे से लूट का करीब आधा माल, दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए।

मुठभेड़ के दौरान फरार दो अन्य बदमाश की पहचान नरेन्द्र उर्फ लाल व अंशु हुई। दोनों घायल बदमाशों की अस्पताल में दौरान इलाज मृत्यु हो गई है। आईजी नवीन अरोरा ने बताया कि दो बदमाशों की मौत हुई है।

शनिवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन फाईनेंस कंपनी में नकाबपोश बदमाश घुस गए थे और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में Corona के 8172 नए मामले, तमिलनाडु में 43 मरीजों की मौत